Tuesday 19 December 2017

Possibilities in Adversities



औसत व्यक्ति सदा खुद की तुलना दूसरों से करते हैं | अधिक दिलचस्प बात यह है कि लोग उन सफल लोगों के साथ अपनी मानसिक स्वास्थ्य की तुलना नहीं करते अपितु उनके भौतिक धन की तुलना करते हैं | एक विशिष्ट व्यक्ति की सफलता के पीछे मानसिक स्वास्थ्य का बहुत बड़ा योगदान होता है | बल्कि मानसिक स्वास्थ्य ही एक ऐसी चीज़ है जो कि हमारे भौतिक धन की दीर्घायु तथा स्थिरता को सुनिश्चित करता है | अपेक्षाकृत, अच्छा मानसिक स्वास्थ्य ही लोगों को अच्छा विचारक तथा बड़ा बनाती है जबकि भौतिक धन उन्हें अधिक स्वामिगत तथा स्वार्थी बना देता है |  

हमें हमारा भौतिक धन नहीं अपितु मानसिक स्वास्थ्य ही धनी बनाता है |

लोग सदा अपने लाभ की तुलना दूसरे लोगों से करते हैं | उस समय वे अपने प्रयासों का कोई हिसाब नहीं रखते |

प्रयासों की अपेक्षा परिणामों की ही सदा तुलना की जाती है |

No comments:

Post a Comment